पूरी दिल्ली रीड जोन में है, दिल्ली महत्व्यपूर्ण इसलिए है क्यूंकि दिल्ली इस देश की राजधानी है और यहाँ पर केजरीवाल सरकार को लेकर गलत आंकड़े दे रही है, बड़े पैमाने पर आंकड़ो को छिपाया जा रहा है और दिल्ली में स्तिथि बहुत ही गंभीर है
केजरीवाल की सरकार के अनुसार दिल्ली में कोरोना से सिर्फ 68 लोग मरे है, पर जो जानकारियां सामने आ रही है वो दिल्ली में इस से कई गुना ज्यादा मौतों की पुष्टि कर रही है
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के ही मुताबिक दिल्ली में 300 से ज्यादा कोरोना मौतें हुई है, अलग अलग स्थानों पर मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है पर केजरीवाल की सरकार के अनुसार सिर्फ 68 की ही मौत हुई है
आज की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट –
निगम बोध घाट – 153 कोरोना शव
पंजाबी बाग – 72 कोरोना शव
ITO कब्रिस्तान – 89 कोरोना शव
दिल्ली में कोरोना से 300 से अधिक मौतें
12.1K9:11 AM – May 10, 2020Twitter Ads info and privacy5,857 people are talking about thisसिर्फ इतना ही नहीं, ये भी जानकारी सामने आई है की दिल्ली के अस्पतालों में केजरीवाल की सरकार नए मरीजों को भी लेने से इंकार कर रही है
अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों ने #COVID19 मरीजों को लेने से मना करना शुरू किया है
आज पूर्वी दिल्ली के राजीव गाँधी अस्पताल ने वन्दनाw/oअमित को मना किया
दिल्ली के लोग कहां जाएंगें @ArvindKejriwal जवाब दो, आँकड़ा तो छुपा लो, इलाज तो करवा दो @KapilMishra_IND https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1259327636976721921?s=19 …Kapil Mishra✔@KapilMishra_INDआज की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट –
निगम बोध घाट – 153 कोरोना शव
पंजाबी बाग – 72 कोरोना शव
ITO कब्रिस्तान – 89 कोरोना शव
दिल्ली में कोरोना से 300 से अधिक मौतें4999:40 AM – May 10, 2020Twitter Ads info and privacy210 people are talking about thisऐसा इसलिए किया जा रहा है क्यूंकि दिल्ली में कोरोना की स्तिथि बहुत गंभीर है और नए मरीजों को अस्पतालों में रखने की क्षमता भी ख़त्म हो चुकी है
दिल्ली में स्तिथि काफी भयानक दौर में है और यहाँ की सरकार आंकड़े भी छिपा रही है और मरने वालो की भी सही जानकारी नहीं दे रही हैपुरानी पोस्ट