चैलेंज पूरा करने लड़कियों ने कपड़े उतारकर बांध लिए तकिए, देखें तस्वीरें

कॉमेंट लिखें
लॉकडाउन के बाद से बोरियत दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह के चैलेंज सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही टी-शर्ट चैलेंज चला था तो अब इसकी जगह #quarantinepillowchallenge ने ले ली है। इस चैलेंज में लड़कियां कपड़ों की जगह सिर्फ तकिये को शरीर पर बेल्ट के जरिए बांधती और फिर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।2/11
तकियों को मिला ड्रेस का लुक

कॉमेंट लिखें
चैलेंज के खातिर लड़कियों ने शरीर से तकिए तो बांधे लेकिन उन्होंने इसे भी स्टाइलिश लुक दे दिया।3/11
डिजाइनर बेल्ट्स किए यूज

कॉमेंट लिखें
तकिए को शरीर से बांधने के लिए उन्होंने डिजाइनर बेल्ट्स का यूज किया। इसमें भी उन्होंने ऐसे कलर चुने जो तकिए के कलर पर परफेक्ट लग रहे थे।4/11
पहनी हाई हील्स

कॉमेंट लिखें
इतना ही नहीं लड़कियां तो बिल्कुल ऐसे तैयार हुईं जैसे वे किसी पार्टी में जा रही हैं। उन्होंने तो पिलो के साथ हाई हील्स भी पहनीं।5/11
हेयरस्टाइल और जूलरी भी नहीं भूलीं

कॉमेंट लिखें
हील्स तो हील्स लड़कियों ने तो बालों को भी बकायदा स्टाइल किया और तकिए के साथ जो जूलरी बेस्ट मैच कर रही थी वह भी पहनी।6/11
पर्स किया कैरी जैसे बाहर जाना हो

कॉमेंट लिखें
जिस तरह बाहर जाने के लिए तैयार होने के बाद साथ में पर्स भी कैरी किया जाता है, वैसे ही इस चैलेंज में भी लड़कियों ने पिलो ड्रेस पहन रेडी होने के बाद डिजाइनर पर्स कैरी किए। हालांकि, फर्क इतना रहा कि वे असल में बाहर नहीं जा सकती थीं।7/11
तरह-तरह के पोज भी दिए

कॉमेंट लिखें
तस्वीरों में तो लड़कियों ने पोज भी ऐसे दिए हैं जैसे सच में उनका कोई फोटोशूट हो रहा हो। और अगर आपको हमारी कही बात पर शक हो तो यह तस्वीर इसका सबूत है।8/11
जूलरी… पर्स… और डॉगी

कॉमेंट लिखें
जूलरी हो गई, पर्स हो गया.. बचा क्या… हां डॉगी। कुछ इसी सोच के साथ शायद इस लड़की ने इस तस्वीर को खिंचवाया है।9/11
वॉरड्रोब फ्लॉन्ट करने का मौका

कॉमेंट लिखें
वैसे लड़कियों ने इसे मौके को भुनाया भी काफी है। उन्होंने अपने घर के बेस्ट पोर्शन या प्लेस पर इन तस्वीरों के लिया है जिससे दूसरे उनकी स्टाइलिश लाइफ की झलक देख सकें।10/11
कई मिरर सेल्फीज भी हुईं शेयर

कॉमेंट लिखें
इस चैलेंज के लिए कई लड़कियों ने मिरर सेल्फीज भी शेयर की हैं। कुछ ने तो इस चक्कर में अपने मोबाइल के कवर का ही मैचिंग पिलो भी बांधा था ताकि मिरर में सबकुछ परफेक्ट लगे।11/11
तो तारीफ करेंगे या हंसेंगे

कॉमेंट लिखें
तो अब आप ही बताइए कि इन तस्वीरों को देखकर आप तारीफ करेंगे या फिर हंसेंगे?